FORMAT FOR COMPLAINTS REGARDIN...
cross

https://forms.gle/k9HGJcxMWJXLGoeK9

READ MORE

Department of National Service Scheme (N.S.S.)

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई में महाविद्यालय के स्थापना काल से ही राष्ट्रीय सेवा योजना की जिसमें 100 छात्र-छात्राओं की एक इकाई संचालित थी। इकाई के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के कारण वर्तमान सत्र 2014-15 में महाविद्यालय को एक अतिरिक्त इकाई की स्वीकृति मिली। जिसके कारण अब इसकी संख्या बढ़कर 200 हो गई है।

प्राथमिकता
नशा, अशिक्षा, दहेज प्रथा आदि महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखकर इन्हें समाज से दूर करने के लिए गांव में शिविर, नुक्कड़ नाटक एवं रैलियाँ आयोजित किए गए।
महाविद्यालय में इस योजना को संचालित करने का उद्देश्य स्वयं सेवकों का व्यक्तित्व विकास, सामाज सेवा के द्वारा नैतिक शिक्षा, स्वयं सेवकों में सामाजिक दायित्व एवं नागरिक बोध का विकास करना, सामाजिक समस्याओं एवं आवश्यकताओं की पहचान करना तथा उनका समाधान करना साथ ही स्वयं सेवकों में नेतृत्व गुणों का विकास करना आदि प्रमुख है।

S.No. Name Qualification Designation Statute 28 Experience Mob. No. Email Id Resume
1. Mrs. Shilpa Kulkarni Ph. D. Education (Pursuing), M. Phil., M. Ed., M. A. (Hindi), M. H. Sc., B. Ed., B. H. Sc. Programme Officer Unit- 2 Yes 15 9826234170 astkulkarni@gmail.com
S.No. Name of Faculty Awards Session
1. Dr. SUNIL KUMAR SHRIVASTAVA CERTIFICATE OF PARTICIPATION IN DISTRICT CONSULTANCY OF SURAKSHIT PARA SURAKSHIT LAIKAMAN CAMPAIGN ORGANISED BY NATIONAL SERVICE SCHEME 2018-2019
2. Dr. SUNIL KUMAR SHRIVASTAVA CERTIFICATE OF APPRECIATION FOR OUTSTANDING CONTRIBUTION IN ROTARY CLUB OF BHILAI CROWN  2017-2018
3. Dr. SUNIL KUMAR SHRIVASTAVA RUNNER UP TROPHY IN POSTER COMPETITION ORGANISED AS A PART OF DIGITAL INDIA WORKSHOP 2017-2018
4. Dr. SUNIL KUMAR SHRIVASTAVA  CERTIFICATION FOR PARTICIPATING IN WORKSHOP ON NATIONAL UNITY AND HUMAN RIGHTS 2016-2017
5. MR. SUNIL KUMAR SHRIVASTAVA COMPLETION OF NATIONAL LEVEL YOUTH ENTREPRENEURSHIP DEVELOPMENT PROGRAM 2015-2016
6. MR. SUNIL KUMAR SHRIVASTAVA CERTIFICATE OF PARTICIPATION IN TRAINING OF TRAINERS ON CHILD RIGHTS AND ROLE OF NSS ORGANISED BY UNICEF 2018-2019
7. MRS. SHILPA KULKARNI YOUTH PROGRAMME AND SPORT MINISTRY OF INDIA , NSS -INDEXED TRAINING INSTITUTE PTRSU ,RAIPUR (C.G.) 2015-2016
8. MRS. SHILPA KULKARNI CETIFICATION OF GOVT OF HIMANCHAL PRADESH , ATAL BIHARI VAJPAYEE INSTITUTE OF  MOUNTAINING AND ALLIED SPORTS 2015-2016
9. MRS. SHILPA KULKARNI RAJIV GANDHI NATIONAL INSTITUTE OF YOUTH DEV. ICT ACADEMY OF TAMIL NADU
10. MRS. SHILPA KULKARNI WORKSHOP ON SOCIAL HARMONY, NATIONAL UNITY AND HUMAN RIGHTS 2016-17
11. MRS. SHILPA KULKARNI NATIONAL HARMONY SEMINAR , DURG UNIVERSITY, CHHATTISGARH 2017-18
12. MRS. SHILPA KULKARNI CERTIFICATE OF YOGA CAMP AND SURYA NAMASKAR, WORLD RECORD 2017-18
13. MRS. SHILPA KULKARNI CERTIFICATE OF SAVE ENVIRONMENT COMPETITION AND RALLY 2017-18
14. MRS. SHILPA KULKARNI CERTIFICATE OF APPRECIATION IN NARI SAMMAN MERA ABHIMAN 2017-18
15. MRS. SHILPA KULKARNI CERTIFICATE OF HONOUR, FELICITATION OF TEACHERS BY ROTARY CLUB OF BHILAI STEEL CITY 2018-19
16. MRS. SHILPA KULKARNI CERTIFICATE OF PARTICIPATION IN UNICEF PROGRAMME, TRAINING OF TRAINERS ON CHILD RIGHTS AND ROLE OF NSS 2018-19
17. MR. VIKAS CHANDRA SHARMA TRAINED PROGRAMME OFFICER AT EMPANELLED TRAINING INSTITUTE (ETI) AT PT. R. S. U. RAIPUR 2019-20
S.No. Name of the Student Branch Total Marks Obtained Percentage Division Position Year
S.No. Name of Student Awards Session

वार्षिक प्रतिवेदन


वार्षिक प्रतिवेदन
सत्र 2014-15


श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में महाविद्यालय के स्थापना काल से ही राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संचालित है जिसमें सत्र में एक अतिरिक्त इकाई की वृद्धि हो जाने के फलस्वरूप वर्तमान में 200 छात्र-छात्राओं की दो इकाई है। इस योजना में पंजीकृत स्वयं सेवकों की संख्या में प्रतिवर्ष उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है जिसमें सत्र 2014-15 में कुल 260 स्वयं सेवकों का पंजीयन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह के संरक्षण में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 

 के निर्देशन में समाज सेवा व स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
प्राथमिकता:- नशा, अशिक्षा, दहेज प्रथा आदि महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखकर इन्हें समाज से दूर करने के लिए गांव में शिविर, नुक्कड़ नाटक एवं रैलियाँ आयोजित किए गए।
महाविद्यालय में इस योजना को संचालित करने का उद्देश्य स्वयं सेवकों का व्यक्तित्व विकास, सामाज सेवा के द्वारा नैतिक शिक्षा, स्वयं सेवकों में सामाजिक दायित्व एवं नागरिक बोध का विकास करना, सामाजिक समस्याओं एवं आवश्यकताओं की पहचान करना तथा उनका समाधान करना साथ ही स्वयं सेवकों में नेतृत्व गुणों का विकास करना आदि प्रमुख है।


सत्र 2014-15 में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यः-
1. 5 जुलाई 2014 को महाविद्यालय परिसर व उसके आसपास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन। जिसमें बड़ी संख्या में छायादार, फलदार एवं औषधियुक्त पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. के 60 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

2. 11 जुलाई 2014 पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान एवं वृहद रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 30 छात्रों ने अपनी सहभागिता दी।

3. 19 जुलाई 2014 को महाविद्यालय के सभागार में ‘यातायात सप्ताह’ का आयोजन जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व डी.एल.पी. के माध्यम से कुछ खतरनाक दुर्घटनाओं को दिखाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति सजग रहने कहा गया। इसमें 73 छात्रों ने अपनी सहभागिता दी।

4. 02 अगस्त 2014 को महाविद्यालय के सभागार में “व्यक्तित्व विकास“ विषय पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप जसवंत थे।

5. 12 अगस्त 2014 को महाविद्यालय के सभागार में “विश्व युवा दिवस“ का आयोजन जिसमें भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया व प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरीत किये गये। इस कार्यक्रम में 85 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

6. 20 अगस्त 2014 को महाविद्यालय परिसर में “सद्भावना दिवस“ का आयोजन किया गया। जिससे कि उनमें विश्व बंधुत्व की भावना का विकास व सद्भावना की प्रवृत्ति विकसित हो सके।

7. 23 अगस्त 2013 को महाविद्यालय के सभागार में “व्यक्तित्व विकास“ विषय पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह थीं। इस कार्यक्रम में 185 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

8. 30 अगस्त 2014 से 8 सितम्बर 2014 तक अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटनियरिंग, मनाली में आयोजित ज्तंबापदह - ।कअमदजनतम ब्ंउच में महाविद्यालय के छात्र अंकुर चन्द्राकर ने अपनी सहभागिता दी।

9. 5 सितम्बर 2014 से 16 सितम्बर 2014 तक लादनून जिला नागौर (राजस्थान) में आयोजित 12 दिवसीय मेगा केम्प का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र प्रशांत तिवारी ने अपनी सहभागिता दी।

10. 06 सितम्बर 2014 को श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस जुनवानी भिलाई में आयोजित मेगा रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 72 स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया व लगभग 163 स्वयं सेवकों ने रक्त परीक्षण कर अपने रक्त समूह की जानकारी प्राप्त की।

11. 8 सितम्बर 2014 को महाविद्यालय में “विश्व साक्षरता दिवस“ का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया।

12. 12 सितम्बर 2014 को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, सेक्टर-6, भिलाई में एकनाथ रानाडे, जी.के. जन्मशदी के उपलक्ष्य में ”सफल युवा - युवा भारत“ विषय पर गोष्ठी एवं परम्परागत खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें श्री संजय करकरे जी मुख्य अतिथि थे। जो कि छत्तीसगढ़ विवेकानंद सेवा संस्थान के समन्वयक हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 80 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

13. 19 एवं 20 सितम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति, सच्चिदानंद जोशी तथा पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति, डाॅ. एस.के. पाण्डेय थे। दो दिनो तक चलने वाले इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के रासेयो के 130 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

14. 24 सितम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सविता मिश्रा (प्रशासक, श्री शंकराचार्य विद्यालय, हुडको, भिलाई) थी। इस अवसर पर 19 स्वयं सेवकों को ’बी’ प्रमाण पत्र 03 छात्रों को विश्वविद्यालय शिविर के प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह व अतिरिक्त निदेशक प्रो. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने स्वयं सेवकों पुरस्कर भी वितरित किए।

15. 29 सितम्बर 2014 को महाविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी थे। तथा अध्यक्षता श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्र जी ने की। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए रासेयो के 70 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

16. 30 सितम्बर 2014 से 02 अक्टूबर 2014 तक - महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के रासेयो के स्वयं सेवकों ने तथा प्राचार्य एवं अतिरिक्त निदेशक एवं स्टाफ के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी। 03 दिनों तक वृहद रूप से स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन किया गया। इन 03 दिनो का विवरण:-

30 सितम्बर 2014 को महाविद्यालय परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

 1 अक्टूबर 2014 को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग से जिला स्तर की रैली का आयोजन किया गया। रैली में महाविद्यालय के 78 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

 2 अक्टूबर 2014 को महाविद्यालय परिसर के अंदर व बाहर स्वच्छता अभियान तथा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, अतिरिक्त निदेशक, स्टाॅफ एवं लगभग 90 स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया।

17. 31 अक्टूबर 2014 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर एकता रैली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय के 180 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु. प्रियंका, बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, द्वितीय ई. शंकर, बी.काॅम. प्रथम वर्ष तथा तृतीय उमेश बी.एस.सी प्रथम वर्ष रहे।

18. 13 नवम्बर 2014 को क्पेीं प्देजपजनजम व िडंदंहमउमदज - ज्मबीदवसवहलए त्ंपचनत के द्वारा आयोजित प्रश्नमंच में रासेयो के 90 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

19. 15 नवम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में यातायात सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात विभाग के निरीक्षक श्री दिवाकर ने यातायात नियमों की बड़ी सूक्ष्म जानकारी दी। यह कार्यक्रम लायंस क्लब पिनाकल के सहायोग से आयोजित हुआ। जिसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष श्रीमती विभा व अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर यातायात नियमावली महाविद्यालय के प्राचार्या को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में रासेयो के 168 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

20. 30 नवम्बर 2014 को समाचार पत्र समूह पत्रिका के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “हमराह“ का आयोजन जयंती स्टेडियम में किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक आयोजित हुआ। इसमें पेंटिंग, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

21. विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएँ भी कराये गए। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता अनुपम ताम्रकार एवं सह वक्ता सुश्री संजू थी। जो कि एड्स प्रोग्राम पर एक एनजीओ चलाते हैं। जिसमें 135 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

22. 10 दिसम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के 85 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

23. 13 दिसम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में नशा मुक्ति पर एक उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रमुख वक्ता प्रो. रश्मि देवांगन व प्रो. मानसी शुक्ला तथा प्रो. संदीप जसवंत थे। डी.एल.पी. के माध्यम से नशा पर वृत्तचित्र की प्रदर्शिनी की गई व उसके दुष्परिणामों की सविस्तार स्वयं सेवकों को जानकारी दी।

24. 20 दिसम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता प्रो. रिंकू भाटिया थी। इनके द्वारा बायोडाटा बनाने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के बारे में एवं साक्षात्कार व सामूहिक चर्चा के बारे में समग्र जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के 138 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

25. 23 दिसम्बर 2014 को महाविद्यालय के सभागार में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के श्री आलोक माथुर जी ने योग एवं ध्यान के बारे में सविस्तार छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस महत्वपूर्ण शिविर में 72 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

26. 7 जनवरी 2015 से 13 जनवरी 2015 तक महाविद्यालय का इकाई स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मोरिद में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 86 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी। शिविर में जागरूकता के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए। शिविर में प्रतिदिन रैली व नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये। शिविर में वृहद स्तर पर दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा लगभग 232 व्यक्तियों का दंत परीक्षण कर उन्हे आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में डाॅ. आशीष तलरेजा ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। इस शिविर में में कोलगेट कंपनी के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री अमित भी उपस्थित थे उनके द्वारा ग्रामवासियों को निःशुल्क कोलगेट पेस्ट एवं टूथब्रश का वितरण किया गया। शिविर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन एवं आपदा प्रबंधन पर उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं स्कूली बच्चों के लिए विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल, पूर्व विधायक एवं मंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने “प्रेरणा शिक्षक संघ“ के सहयोग से 11 गरीबों को कंबल वितरित किए साथ ही ग्राम के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार भी वितरीत किये गये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को बिस्किट व चाॅकलेट, ग्राम सरपंच को प्रतीक चिन्ह तथा शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।

27. 16 जनवरी 2015 से 22 जनवरी 2015 तक राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम डगनिया जिला बालोद में आयोजित हुआ। इसमें महाविद्यालय के 07 छात्र - जयंत चानोरे, महेश जैसवाल, विनीत सोनी, आकाश सेन, वेदप्रकाश दुबे, योगेश देवांगन, भूपेन्द्र यादव ने अपनी सहभागिता दी।

28. 19 जनवरी से 30 जनवरी 2015 तक 12 दिवसीय विशेष मेगा शिविर आसाम में आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र रौनक ब्रम्हभट्ट, कौशल ठाकुर तथा छात्रा निधि प्रसाद ने अपनी सहभागिता दी।

29. 26 जनवरी 2015 से 30 जनवरी 2015 तक पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के परिसर में एक कार्यशाला ल्वनजी ।उइंेेंकवत वित बींदहम विषय पर आयोजित हुआ। जिसमें कुल 45 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र प्रशांत तिवारी, वेदप्रकाश दुबे तथा छात्रा कीर्ति पटेल ने अपनी सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में उन्हें महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए गए।

वार्षिक प्रतिवेदन
सत्र 2015-16


श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में महाविद्यालय के स्थापना काल से ही राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संचालित है जिसमें सत्र में एक अतिरिक्त इकाई की वृद्धि हो जाने के फलस्वरूप वर्तमान में 200 छात्र-छात्राओं की दो इकाई है। इस योजना में पंजीकृत स्वयं सेवकों की संख्या में प्रतिवर्ष उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है जिसमें सत्र 2015-16 में कुल 272 स्वयं सेवकों का पंजीयन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह के संरक्षण में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.के. श्रीवास्तव एवं श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी के निर्देशन में समाज सेवा व स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
प्राथमिकता:- नशा, अशिक्षा, दहेज प्रथा आदि महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखकर इन्हें समाज से दूर करने के लिए गांव में शिविर, नुक्कड़ नाटक एवं रैलियाँ आयोजित किए गए।


महाविद्यालय में इस योजना को संचालित करने का उद्देश्य स्वयं सेवकों का व्यक्तित्व विकास, सामाज सेवा के द्वारा नैतिक शिक्षा, स्वयं सेवकों में सामाजिक दायित्व एवं नागरिक बोध का विकास करना, सामाजिक समस्याओं एवं आवश्यकताओं की पहचान करना तथा उनका समाधान करना साथ ही स्वयं सेवकों में नेतृत्व गुणों का विकास करना आदि प्रमुख है।


सत्र 2015-16 में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यः-
1. 19 जून से 21 जून 20015 तक विश्वविद्यालय स्तरीय योग शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। जिसमें महाविद्यालय के 50 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

2. 20 जून से 21 जून 2015 तक विश्वयोग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय के 66 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

3. 5 जुलाई 2015 को महाविद्यालय परिसर व उसके आसपास 100 पौधे महाविद्यालय के के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार रोपित किये गये। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं लगभग 159 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

4. 11 जुलाई 2015 पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान एवं वृहद रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 58 छात्रों ने अपनी सहभागिता दी।

5. 18 जुलाई 2015 को महाविद्यालय के सभागार में ‘यातायात सप्ताह’ का आयोजन जिसमें 76 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ट्रेफिक विभाग के इंस्पेक्टर श्री टंडन ने अपना व्याख्यान दिया व पिनाकल क्लब (रोटरी) के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या को ट्रेफिक नियमों पर आधारित चार्ट भी प्रदान किया गया।


6. 03 अगस्त 2015 को हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम नया रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें इस दिन को पौधारोपण महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर स्कूल/काॅलेज के सभी छात्र/छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी जिसके शंकराचार्य महाविद्यालय के कुल 168 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।


7. 08 अगस्त 2015 महाविद्यालय के सभागार में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिसमें महाविद्यालय के रासेयो के 158 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी। जिसके अंतर्गत उन्हें रासेयो के बारे में जानकारी दी गई।

 

8. 15 अगस्त 2015 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में रासेयो के 112 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

 

9. 22 अगस्त 2015 को महाविद्यालय के सभागार में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिसमें महाविद्यालय के रासेयो के 178 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी। जिसके अंतर्गत उन्हें रासेयो के विभिन्न गतिविधियों, गीतों व प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी गई।


10. 08 सितम्बर 2015 को महाविद्यालय के सभागार में “विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें महाविद्यालय के रासेयो के 119 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

11. 12 सितम्बर 2015 को महाविद्यालय के सभागार में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिसमें महाविद्यालय के रासेयो के 159 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी। जिसके अंतर्गत उन्हें रासेयो के पारम्परिक खेलों के बारे में जानकारी दी गई।


12. 20 सितम्बर से 29 सितम्बर 2015 तक अटल बिहार बाजपेई इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटनियरिंग - नारकंडा हिमाचल प्रदेश में आयोजित ट्रैकिंग एवं एडवेंचर कैम्प में महाविद्यालय के छात्र विवेक चैधरी (बी.काॅम. द्वितीय) व छात्रा पूजा साहू ( बी.काॅम. अंतिम) तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी दल नायिका के रूप में सम्मिलित हुई।


13. 24 सितम्बर 2015 को रासेयो के स्थापना दिवस पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय को इस वर्ष पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान (1100 इकाईयों में) प्राप्त हुआ। जिसमें महाविद्यालय के लगभग 53 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।


14. 03 अक्टूबर 2015 को महाविद्यालय के रासेयो इकाई द्वारा एन.एस.एस. दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व बी तथा सी प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य संपर्क अधिकारी डाॅ. समरेन्द्र सिंह जी के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. एस.आर ठाकुर व जिला संगठक डाॅ. आर.पी. अग्रवाल उपस्थित थे जिसमें लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

15. 05 अक्टूबर 2015 को गोदग्राम खपरी में स्वच्छता मूलक कार्यक्रम का आयोजन जिसमें रोटरी क्लब आॅफ भिलाई के द्वारा ग्रामवासियों को डस्टबीन का वितरण किया गया व स्वयं सेवकों के द्वारा साफ-सफाई व नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

 

16. 03 नवम्बर 2015 से 07 नवम्बर 2015 तक महाविद्यालय के सभागार में 05 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रासेयो के 80 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी।

 

17. 24 नवम्बर 2015 से 30 नवम्बर 2015 तक महाविद्यालय का इकाई स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम विनायकपुर (24 कि.मी.) में आयोजित हुआ जिसमें कुल 86 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता दी। जिसमें चिकित्सा शिविर, दंत शिविर, स्कूल के बच्चों के लिए खेलकूद की प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जनजागरूकता के लिए अनेक कार्य किए गए। 21 निःशक्तजनों को कंबल वितरण महाविद्यालय की प्रचार्या डाॅ. रक्षा सिंह जी के द्वारा किया गया। पूरे गांव में रासेयों के स्वयं सेवक भिन्टू एवं पी. शंकर द्वारा स्वच्छता से संबंधित नारा लिखकर संदेश दिया गया। शिविर के समापन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

18. 1 दिसम्बर 2015 को विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय के सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के 72 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

19. 08 जनवरी 2016 से 17 जनवरी 2016 तक युवा उत्सव (राष्ट्रीय स्तर) का आयोजन नया रायपुर में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 12 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

20. 17 जनवरी 2016 को पत्रिका समूह द्वारा “पर्यावरण संरक्षण“ हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय मुख्य अतिथि थे। सेक्टर-1 चैक से सायकल से रैली का आयोजन किया गया। साथ ही पटेल चैक दुर्ग से भी रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व विधायक श्री अरूण वोरा जी ने किया। दोनों रैली का समापन सेक्टर-9 चैक में हुआ। जिसमें महाविद्यालय के एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के लगभग 38 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी

21. 26 जनवरी 2016 को महाविद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन जिसमें रासेयो के 82 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

वार्षिक प्रतिवेदन (2016-17)

  1. 19 जून से 21 जून 2016 तक - वि.वि. स्तरीय योग शिविर का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि वि.वि. रायपुर में हुआ जिसमें महाविद्यालय के छात्र विवेक चैधरी तथा छात्रा तिर्सना पोखरेल ने अपनी सहभागिता दी।
  2.  24 जून से 30 जून 2016 तक - सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में हुआ। जिसमें महाविद्यालय के 5 छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी शाहिना, सृष्टि, निमांशु, साक्षी तथा निकिता होसामनी शामिल हुए। इस शिविर में योगा, कराटे, श्रमदान, सिलाई, कढ़ाई, पाककला मेंहदी, रंगोली व सौंदर्य प्रशिक्षण दिया गया।
  3.  5 जुलाई 2016 - महाविद्यालय परिसर व उसके आस पास 100 पौधे महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर रोपित किए गए जिसमें 42 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  4.  18 जुलाई 2016 - महाविद्यालय के सभागार में यातायात सप्ताह का आयोजन जिसमें 45 छात्र/छात्राओं ने आपनी सहभागिता दी।
  5.  29 जुलाई 2016 - महाविद्यालय के सभागार में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के 75 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  6. 12 अगस्त 2016 - ग्राम कौड़िया (धमधा रोड) में हरिहर छ.ग. कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के 46 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  7.  15 अगस्त 2016 - महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में रा.से.या. के 40 स्वंय सेवको ने अपनी सहभागिता दी।
  8.  26 अगस्त 2016 - महाविद्यालय के सभागार में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिसमें रा.से.या. के 47 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  9.  08 सितंबर 2016 - महाविद्यालय के सभागार में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें रा.से.या. के 44 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  10. 16 सितंबर 2016 - महाविद्यालय के सभागार में अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन जिसमें नशामुक्ति पर व्याख्यान भी आयोजित हुआ, जिसमें 48 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  11.  24 सितंबर 2016 - महाविद्यालय के सभागार में रा.से.या. के स्थापना दिवस का आयोजन जिसमें 45 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
  12.  28 सितंबर 2016 - प्रजापति ब्रम्ह्माकुमारी विश्वविद्यालय से.7 भिलाई में आयोजित महिला सम्मान “विविधा“ में एन.एस.एस. के 40 स्वंय सेवको ने अपनी सहभागिता की जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. रमन सिंह जी थे। तथा कार्यक्रम के समन्वयक महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह जी थी।
  13.  01 अक्टूबर 2016 - विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में श्री शंकराचार्य टेक्नीकल ई. आॅफ टेक्नालाॅजी-1 में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें एन.एस.एस. के 22 छात्र-छात्रओं ने अपनी सहभागीता दी।
  14.  27 अक्टूबर 2016 - कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 में डिजिटल इंडिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिसमें व्याख्यान एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पेंटिग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र भिन्टू वर्मा तथा वंदना सोनी को विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
  15.  27 अक्टूबर 2016 - जिला स्तरीय सद्भावना दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 38 छात्र-छात्रओं ने अपनी सहभागीता दी। सद्भावना दौड़ राजेन्द्र पार्क चैक से प्रारंभ होकर पटेल चैक दुर्ग में समाप्त हुई जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग वि.वि. के कुलपति डाॅ. एन.पी. दीक्षित जी थे।
  16.  16 नवंबर 2016 - महाविद्यालय के सभागार में रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 22 छात्र-छात्राओं ने रक्त परीक्षण कर अपने रक्त समूह की जानकारी प्राप्त की।
  17.  2016 - महाविद्यालय के सभागार में विश्व एड्स दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 39 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

18.22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2016 तक - महाविद्यालय का इकाई स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोड़ीया में आयोजित हुआ (दूरी 16 कि.मी.) जिसमें कुल 95 स्वंय सेवको ने अपनी सहभागिता दी। जिसमें जनजागरूकता के अनेक कार्यक्रम, दंत चिकित्सा शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, केशलेस स्कूली बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताऐं, गाॅव की महिलाओं के लिये छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता, निःशक्तजनों को कंबल का वितरण एवं 1 विकलांग को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि छ.ग. शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष चावरे जी थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे.दुर्गा प्रसाद राव जी भी उपस्थित थे। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी किये गये। इस समारोह को कोड़िया गाॅव के सरपंच श्री राधेलाल साहू जी का गाॅव के विकास में उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया गया।

19. 03 जनवरी से 09 जनवरी 2017 तक - राष्ट्रीय एकता शिविर एवं अप्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन बैंगलोर में हुआ जिसमें महाविद्यालय के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम मून ने अपनी सहभागीता छ.ग. के दल में सम्मिलित होकर दी। जिसमें प्रतिदिन व्याखान व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व सभी प्रतियोगिताओं को प्रमाण पत्रों का वितरण समापन के अवसर पर किया गया।


20. 10 जनवरी से 12 जनवरी 2017 तक - 3 दिवसीय योग शिविर एवं सूर्य नमस्कार पर वृहद् कार्यक्रम का आयोजन जयंती स्टेडियम में हुआ। 10 व 11 जनवरी को प्रातः 5.30 से 8.00 बजे तक योग शिविर एवं 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार एवं योग पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें योग गुरू बाबा रामदेव उपस्थित थे। 12 जनवरी को हुए सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय श्री डाॅ. रमन सिंह जी भी उपस्थित थे। इसके साथ-साथ श्री प्रेमप्रकाश पाण्डे

A brief introduction on Lakshya Geet & NSS Badge


Quick guide on history, allocation, obligations and awards of NSS


Moments of Pride for NSS- SSMV


Number of various NSS certifications received by NSS- SSMV in the recent past


NSS Unit Camp held at Risama from 17th Dec, 2021 to 23th Dec, 2021

College served as Covid center

07 Days unit camp of session 2022-23 held at Khapri, Distt- Durg

https://www.youtube.com/watch?v=FKq6r7iL7s0&t=64s

 

Gallery

Contact Us

Mr. Vikas Chandra Sharma

Mob. no. : 9755493575 Email Id : vikas.vcs9@gmail.com

Contact info

Dr. (Mrs.) Shilpa Kulkarni

Address: 97/2 Junwani, Bhilai Distt. Durg, Chhattisgarh

Pincode: 490020

Office : 07882298838

Mob.No- 9826234170

Fax No.: 07882298838

 

E-Mail: ssmbhilai@yahoo.co.in , ssmbhilai@hotmail.com